50 हेक्टेयर पर तय होगा फसल बीमा , किसानों के लिए गुड न्यूज
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में छोटे किसानों (Farmers) को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) का फायदा दिलाने के मकसद से बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अब राज्य में बीमा के लिए फसल क्षेत्र की शर्त को कम करके 100 हेक्टेयर के स्थान पर 50 हेक्टेयर की रहा है.
राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल के मुताबिक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए फसल क्षेत्र की शर्त 100 हेक्टेयर के स्थान पर 50 हेक्टेयर करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं. फसल बीमा योजना (Crop Insurance) में क्षेत्र में यह बदलाव वनग्रामों के किसानों के साथ अन्य छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगा.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पिछले दिनों बाढ़ और ज्यादा बारिश वाले इलाकों का दौरा के दौरान यह बात सामने आई कि बीमा के लिए तय क्षेत्र की शर्त के कारण बड़ी संख्या में किसान योजना का लाभ हासिल नहीं कर पाते है.